
वैसे तो आज के दौर की सुविधासंपन्न पत्रकारिता के बदलते स्वरूप ने पत्रकारिता को आम आदमी से दूर पत्रकार के लिए अर्थोपार्जन का स्वकेन्द्रित जरिया बना दिया है, फिर भी पुराने दौर के तमाम ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने समय के साथ क़दमताल तो किया लेकिन पेशे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का दामन नहीं छोड़ा, यही कारण है कि ऐसे पत्रकार आज सार्वजनिक स्वीकार्यता के लिहाज़ से शीर्ष पर हैं। रायगढ़ की पत्रकार बिरादरी में दो ऐसे शख़्स हैं जिन्होंने हवा हवाई की ब औरजाय अपनी जड़ों से जुड़कर पत्रकारिता अभावों के दौर से लेकर अब तक के तक़नीकी विकास के दौर में कर रहे हैं। रायगढ़ की पत्रकार बिरादरी के लिए विषम हालातों में चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाले हेमंत थवाईत को छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर संभाग की अधिमान्यता चयन समिति में बतौर सदस्य जगह दी है, जिसकी जानकारी हाल ही के दिनों में सार्वजनिक हुई, हेमंत ने कम उम्र में ही दैनिक समाचार पत्र का संपादन शुरू कर दिया था और आज सबसे अधिक प्रसार और पाठक संख्या के साथ अंचल में केलो प्रवाह पाठकों की पहली पसंद बना हुआ है, हेमंत थवाईत 2021 से रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर रहते हुए पत्रकार बिरादरी के हितों को सर्वोपरि मानकर सांगठनिक मज़बूती बनाकर रखे हुए हैं। हेमंत वथाईत को संभागीय अधिमान्यता समिति में शामिल किये जाने से रायगढ़ शहर ही नहीं समूचे अंचल की पत्रकार बिरादरी ख़ुश और गौरवान्वित है साथ ही राज्य सरकार के प्रति आभार जता रही है। ग़ौरतलब है कि रायगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी और विजय केड़िया भी संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य रह चुके हैं।
रायगढ़ के ही वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्तरीय अधिमान्यता से नवाज़ा है, जो कि रायगढ़ की पत्रकार बिरादरी के लिए ख़ुश होने की दूसरी बड़ी वजह है। यहां बताना ज़रूरी है कि 80 के दशक में रायगढ़ संदेश के लिए सिटी रिपोर्टर की ज़िम्मेदारी के साथ गुरूदेव काश्यप चौबे के सान्निध्य में फ़ील्ड की सक्रिय पत्रकारिता शुरू करने वाले अनिल रतेरिया ने अपनी ज़िंदगी में तमाम उतार चढ़ाव देखे, लेकिन पत्रकारिता में सक्रियता का दामन नहीं छोड़ा, वे रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, आज उम्र के लिहाज़ से वरिष्ठता के चरम पर पहुंचते जा रहे अनिल रतेरिया पूरी ऊर्जा के साथ अपने स्वयं के डिज़ीटल समाचार माध्यम “TOP NEWS” में सक्रिय हैं और ख़बर है कि अपने भरोसेमंद सहयोगियों के साथ बहुत जल्द अत्याधुनिक PODCAST STUDIO की शुरूआत करने जा रहे हैं। अनिल रतेरिया को राज्य स्तरीय अधिमान्यता मिलने से रायगढ़ अंचल के पत्रकारों में ख़ुशी देखी जा रही है।

